एनईईटी पी.जी.परीक्षा 2022 छह से आठ सप्ताह तक टली, 12 मार्च को होनी थी परीक्षा

Haryana NTSE Level-One Exam sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को छह से आठ सप्ताह के लिए टाल दिया है। परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। नीट पीजी परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स मांग कर रहे थे कि कोरोना के समय पर परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। याचिका में यह दावा किया गया है कि एमबीबीएस पास स्टूडेंट्स कोविड-19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं, जिसके कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

क्या है मामला:

आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा 2022 विभिन्न केन्दों पर 12 मार्च को आयोजित होनी थी, लेकिन अब ये परीक्षा नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा को छह से आठ सप्ताह के लिए टाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उम्मीदवारों ने तर्क दिया था कि इंटर्नशिप पूरी नहीं हो जाती है तब तक परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उम्मीदवारों के पक्ष में इस परीक्षा को टाल दिया है। ये उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here