गाँव की फिरनी के रोड़ के साथ ही बनाया जाए ड्रेनेज-सिस्टम : दुष्यंत

Dushyant Chautala sachkahoon

आबादी के मध्य आने वाले तालाबों की प्राथमिकता से करें सफाई, दिए निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा(Dushyant Chautala) के ग्रामीण क्षेत्र में फिरनी की सड़कों के साथ ही पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज-सिस्टम बनाया जाए ताकि सड़कें मजबूत रहें और ग्रामीणों को असुविधा का सामना न करना पड़े। आबादी के मध्य में आ चुके पुराने तालाबों को भी प्राथमिकता से साफ करें, जिससे पशुओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके, इसके लिए प्रदेश के हर गांव की प्रत्येक गली का सर्वे किया जाएगा।

सर्वे करने की ड्यूटी ग्राम सचिवों की लगाई जाएगी। ये निर्देश बुधवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा ‘हरियाणा जल संसाधन (संरक्षण, विनियमन और प्रबंधन) प्राधिकरण’ के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, ‘हरियाणा जल संसाधन (संरक्षण, विनियमन और प्रबंधन) प्राधिकरण’ की चेयरपर्सन श्रीमती केसनी आनंद अरोड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) ने कहा कि प्रदेश के कई गांवों की गलियां पानी से भरी रहती हैं । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिरनी के साथ-साथ पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। डिप्टी सीएम ने गांवों के तालाबों का बरसात के दिनों में ओवरफ्लो रोकने तथा हर वर्ष तालाबों की सफाई करने की योजना बनाने के भी निर्देश दिए ताकि ओवरफ्लो के पानी को सिंचाई में प्रयोग किया जा सके। उन्होंने पंचायत विभाग द्वारा गंदे पानी से लबालब तालाबों की सफाई बारे की जा रही कार्रवाई से संबंधित जवाब-तलबी की और इस मामले में हो रही देरी का कारण पूछते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here