कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते बाधित हुई शिक्षा

corona epidemic sachkahoon

सवा महीने बाद नर्सरी से 9वीं तक के स्कूल खुले

  • शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों में खुशी

  • बोले : ऑनलाइन पढ़ाई की बजाय मोबाइल में गेम या कार्टून देखते थे बच्चे

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। महामारी(Corona Epidemic) कम होने पर हरियाणा में वीरवार से नर्सरी से 9वीं के स्कूल खुल गए। छोटे बच्चों के स्कूल आने पर सवा महीने बाद स्कूलों में रौनक लौटी है। खास बात ये है कि स्कूल खुलने से बच्चों के साथ अभिभावक व अध्यापक काफी खुश दिखाई दिए। बता दें एक जनवरी को हरियाणा में पहली से 12वीं के बच्चों की ठंड के चलते 10 जनवरी तक छुट्टी की गई थी, पर महामारी व ऑमिक्रोन के चलते स्कूल नहीं खुल पाए थे।

हालांकि अभिभावकों, पंचायतों व निजी स्कूल संचालकों के दबाव के चलते 10वीं से 12वीं के स्कूल एक फरवरी से खोल दिये गए। इसके बाद छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का दबाव बना। जिसके बाद आज से नर्सरी से 9वीं तक के भी स्कूल खोले गए। छोटे बच्चों के स्कूल खोलने के बाद आज लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में रोमक लौटी। एसओपी की पालना के साथ बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथों को सेनेटाइज किया गया। साथ ही अभिभावकों की अनुमति पत्र जरूरी किया गया। अध्यापकों ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई करवाते थे पर बच्चे प्रॉपर पढ़ नहीं पाते थे।(Corona Epidemic)

वहीं पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चे काफी खुश दिखे। बच्चों ने बताया कि वो घर पर अच्छे से पढ़ नहीं पाते थे। अब स्कूल खुले हैं तो बहुत खुशी है। यहां पढ़ेंगे और दोस्तों से मिलेंगे। बच्चों के साथ अभिभावक भी स्कूल खुलने पर काफी खुश हैं। अभिभावकों ने कहा कि बच्चे घर पर ऑनलाइन पढ़ने की बजाय गेम या कार्टून देखने लगते थे। कभी फोन की तो कभी नेट की दिक्कत रहती थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here