रात्रि को दीपमालाएं जलाकर और सुबह साफ-सफाई कर मनाई खुशियां

Celebrated Happiness sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अपने सच्चे रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमान का समाचार जब से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को मिला है, तब से उनकी खुशियों(Celebrated Happiness) का कोई ठिकाना नहीं है। खुशियों से सरोबार साध-संगत जहां अपने-अपने घरों पर देसी घी के दीये, मोमबत्तियां व विद्युत चलित लड़ियां जलाकर खुशियां मना रही है और एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रही है। वहीं अपने रहबर के आने की खुशी में डेरा श्रद्धालु घरों, कॉलोनियों की साफ-सफाई में भी जुट गए है।

इसी कड़ी में बुधवार रात्रि को शाह सतनाम जी नगर में साध-संगत द्वारा अपने-अपने फ्लेट व कोठियों में दीपमाला जलाकर खुशियों का इजहार किया गया। साथ में घरों में मिठे पकवान भी बनाये गए। वहीं वीरवार अल सुबह शाह सतनाम जी नगर के पार्क में सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।

इस अभियान की शुरूआत(Celebrated Happiness) समस्त साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया गया। सेवादारों ने कहा कि उन्हें जब से पूज्य गुरु जी के आगमन की सूचना मिली है, तब से उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है, उन्होंने कहा कि यह हमारी दिवाली है, ईद है, क्रिसमस है और होली है। पूज्य गुरु जी के दर्शन करना उनका सबसे बड़ा त्यौहार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।