बिक्रम मजीठिया आठ मार्च तक न्यायिक हिरासत में

Bikram Singh Majithia Sachkahoon

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। अकाली दल के नेता एवं अमृतसर (पूर्व) से उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया ने आज मोहाली की जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जहां उन्हें आठ मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि मजीठिया के खिलाफ मोहाली जिले में नशीले पदार्थ से जुड़ा मामला दर्ज होने के बाद उनको मोहाली की जिला अदालत से राहत नहीं मिली जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी तो उन्हें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।

वहां से उन्हें राहत मिली लेकिन 24 जनवरी को उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उसके बाद उन्हें उच्चतम न्यायालय का रुख करना पड़ा, जहां चुनाव के मद्देनजर उन्हें 27 जनवरी को राहत मिली और 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी। आज उनके वकीलों ने उनकी नियमित जमानत याचिका अर्जी दायर की जिस पर कल सुनवाई होनी है। ज्ञातव्य है कि एनडीपीएस की कई धाराओं के तहत मजीठिया के खिलाफ मोहाली जिले में मामला दर्ज किया गया था। जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने ट्वीट किया है, ‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here