नहरों में पूरे पानी के लिए तीसरे दिन भी हाइवे जाम

नोहर (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र की नहरों में हरियाणा से पूरा पानी दिलाने व अमरसिंह ब्रांच नहर का रेगुलेशन पूर्व की भांति करने की मांग को लेकर गांव रामगढ़ में किसानों का आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस मांग को लेकर हजारों किसान पिछले करीब 36 घंटों से श्रीगंगानगर-दिल्ली हाइवे को जाम किये हुए हैं।

किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे सड़क खाली नहीं करेंगे। आपको बता दें कि अमरसिंह ब्रांच नहर में वर्तमान में सिंचाई के लिए पानी चल रहा था लेकिन विभाग ने एकाएक नहर का वरियताक्रम बदल दिया जिस कारण यहां से पानी को रोककर दूसरी माइनरों में छोड़ दिया गया। इससे किसानों की पकी पकाई फसलें बिना सिंचाई के चौपट हो रहीं हैं। इसका सर्वाधिक प्रभाव गेहूं की फसल पर बताया जा रहा है।

लगातार तीसरे दिन भी सड़क जाम होनें से इस रूट के वाहनों को नोहर-भादरा से डायवर्ट कर दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है। जिस कारण इस मार्ग पर चलने वाली बसें भी बंद हो गई है। वे अब दूसरे रूट से संचालित हो रही है। ऐसे में इस रूट के ग्रामीणों को निजी वाहनों के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को तीसरे दिन समर्थन करने के लिए चूरू लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल कस्वां, भादरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, पंचायत समिति भादरा के उप प्रधान बलवान फगेड़िया, नोहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनिया, रिटायर्ड आइएएस डॉ. एसपी सिंह भड़िया समेत क्षेत्र के कई नेता धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर हजारों की संख्या में किसानों ने पड़ाव डाल कर श्रीगंगानगर-दिल्ली मेगा हाइवे पर जाम लगा रखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here