वॉशिंगटन (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 59.37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43.29 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 432,970,348 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,937,586 हो गया है। वहीं अब तक 10.46 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.88 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,47,417 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं, भारत में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 42,905,844 हो गयी है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,13,481 हो गया है। पिछले 28 दिनों में यहां 20,889 ने संक्रमण से जान गंवाई है।
इसी अवधि में 22,71,636 मामले दर्ज किए गए हैं। ब्राजील में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 28,679,671लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,48,496 लोगों की जान ले चुका है। अब तक 38.62 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। फ्रांस में अभी तक अभी तक करीब 2.27 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और महामारी से अब तक 1,38,972 लोगों की मौत हो चुकी है। 14,28,27,841 लोगों ने कोरोना के टीके लगवा लिया है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 1.89 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,61,797 तक पहुंच गया है। रूस में इस महामारी से 1.58 करोड से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,42,397 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 16.08 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की डोज ले चुके हैं।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1.46 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,22,634 तक पहुंच गया है। तुर्की अभी तक करीब 1.36 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी से 93,805 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 28 दिनों में यहां 25,91,782 मामले दर्ज किए गए हैं। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.26 करोड़ हो गयी है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,54,206 तक पहुंच गया है। यहां अब तक 13.37 लोगों का टीकाकरण हो चुका। स्पेन में इस महामारी से अभी तक 1.09 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 99,410 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 15.07 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं और इस महामारी से वहां 30,153 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 209,438,557 लोगों का टाकीकरण हो चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।