आईटीआई में चार मार्च को रोजगार मेला

ITI Bhiwani

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी के प्रांगण में चार मार्च को कैम्पस प्लेसमेंट (रोजगार मेला) का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में मिंडा इंडस्ट्रीज बावल तथा गुजरात की याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड विद्यार्थियों को रोजगार देंगी। राजकीय आईटीआई के शिक्षुता अनुदेशक सुभाष सिवाच एवं अनुदेशक राजकुमार आर्य ने बताया कि इस रोजगार मेले में हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से किसी भी व्यवसाय से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके आईटीआई पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि औद्योगिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के लिए यह रोजगार मेला विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है। चयनित विद्यार्थियों अपनी इच्छानुसार अपरेंटिस या प्लेसमेंट का कार्य चुन सकते हैं। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार रूपए तक का वेतन के साथ-साथ नि:शुल्क ड्रेस, खाना व रहने की सुविधाएं भी सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। अतिरिक्त कार्य के लिए ओवरटाइम दिया जाएगा। उन्होंने आईटीआई पास विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार पाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here