हैंडबाल में हरियाणा ने हिमाचल से छीना खिताब

Handball

लखनऊ। पिछले संस्करण की उपविजेता हरियाणा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में गत विजेता हिमाचल प्रदेश को 35-25 गोल से हराकर पिछली हार का हिसाब चुकता करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में गुरूवार को संपन्न चैंपियनशिप में दोनों ही टीमों ने शानदार व तेज खेल का प्रदर्शन किया। मैच मे हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हरियाणा ने बेहतर टीम कांबिनेशन और उम्दा रक्षात्मक रणनीति का प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने पहले हॉफ में 19-13 की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने आक्रामक रणनीति का सहारा लिया जिसमें भारी पड़ी हरियाणा की टीम ने अंत में जीत के साथ विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। वहीं पिछले संस्करण की विजेता हिमाचल प्रदेश को महत्वपूर्ण मौकों पर डिफेंस में चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा। हरियाणा की टीम से रेणुका ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। अनिता व सुरक्षा ने उनका पूरा साथ देते हुए 6-6 गोल किए। मंजिल ने पांच, प्रीति व पूजा ने तीन-तीन गोल व मंजिल कुमारी ने एक गोल किए। हिमाचल प्रदेश से जस्सी ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए अकेले ही प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 15 गोल किए। कृतिका ने पांच, मुस्कान व पायल ने 2-2 और बबिता ने एक गोल का योगदान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।