सीएम साहब! विधायकों का इनकम टैक्स क्यों भरे सरकार

Bhagwant Mann

चंडीगढ़। पंजाब में ‘वन एमएलए-वन पेंशन’ का फैसला लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने इरादे जता दिए हैं। अब जनता सरकार से विधायकों के भरे जा रहे इनकम टैक्स को लेकर बड़े कदम की उम्मीद कर रही है। बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार 117 में से 93 विधायकों का इनकम टैक्स भर रही थी। 4 सालों में करीब पौने 3 करोड़ का इनकम टैक्स भरा गया। हालांकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पेंशन का फैसला सुना दिया, लेकिन विधायकों की कमाई का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से जमा करने पर कुछ नहीं कहा। बता दें कि जिन विधायकों का इनकम टैक्स सरकारी खजाने से भरा जाता रहा, उनमें 5 बार के सीएम प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस प्रधान रहे नवजोत सिद्धू का नाम भी शामिल रहा। खास बात यह है कि पंजाब में अब सत्ता में आई आप के भी 15 विधायकों के नाम यह लाभ लेने वालों में शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here