हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home कारोबार खुशखबरी: मारु...

    खुशखबरी: मारुति की कारों पर 47 हजार तक का ऑफर, जल्द उठाए लाभ

    नई दिल्ली (एजेंसी)। अप्रैल महीने में मारूति कंपनी ने ग्राहकों को ऑफर देना शुरू कर दिया है। इस बीच नेक्सा गाड़ियों पर कंपनी छूट लेकर आई है। इसमें इग्निस, सियाज और र-क्रॉस जैसी गाड़ियों पर 47 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। गौरतलब हैं कि ये सभी छूट 30 अप्रैल 2022 तक या स्टॉक रहने तक मान्य है।

    आईयें जानते हैं इन छूट के बारे में-

    मारुति सुजुकी इग्निस-

    सुजुकी की अर्बन क्रॉसओवर कार इग्निस पर कुल 33,000 रुपये तक के लाभ दिये जा रहे हैं। इग्निस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉपोर्रेट डिस्काउंट है। हालांकि, इसके एनिवर्सरी एडिशन के लिए अतिरिक्त 19,200 रुपये देने होंगे। वहीं, आॅटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी गई है। इग्निस की शुरूआती कीमत 4.89 लाख रुपये है और केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह है।

    मारुति सुजुकी सियाज

    मारुति सुजुकी सियाज पर कुल 30,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 5,000 रुपये का कॉपोर्रेट डिस्काउंट मिल रहा रहा है। वहीं, सियाज पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, पर इसके एनिवर्सरी एडिशन पर समान डिस्काउंट आॅफर है। सियाज में 1,462 सीसी वाला 1.5 लीटर का के-15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 105पीएस कि पावर और 138एनएच का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होती है।

    मारुति सुजुकी र-क्रॉस

    मारुति सुजुकी की एस-क्रॉस पर 17,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉपोर्रेट डिस्काउंट सहित कुल 47,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ओरआरवीएमएस और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है। कार बीएस6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है और इसकी शुरूआती कीमत 8.39 लाख रुपये हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here