डेरा श्रद्धालु ने मोबाईल फोन वापिस कर दिया ईमानदारी का परिचय

मैक्स इन्सां अब तक लौटा चुके चुके हैं 21 मोबाईल

सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा, नाभा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए नाभा ब्लॉक के एक डेरा श्रद्धालु ने गिरा हुआ मिला मोबाइल उसके असली मालिक को वापिस कर ईमानदारी (Honesty) दिखाई। जानकारी देते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर यूथ की जिम्मेवार सेवादार नेहा सिंगला इन्सां ने बताया कि सैलून का काम करते मैक्स इन्सां को आई फोन-6 मोबाईल स्थानीय आर्य समाज चौक में लावारिस हालत में गिरा मिला, जिसको उठा उसने अपने पास रख लिया और मोबाईल के असली मालिक का इंतजार करना शुरू किया।

थोड़े समय बाद मोबाईल मालिक के बेटे की मोबाईल पर कॉल आई कि यह उनका मोबाईल है, जो कि गिर गया था। इस पर मैक्स इन्सां ने मोबाईल मालिक को भरोसा देते अपना पता नोट करवा अपने पास से लेजाने की बात कही। कुछ समय बाद मोबाईल मालिक मौके पर पहुँचा तो मोबाईल की डिटेल हासिल कर मैक्स इन्सां ने उसे मोबाईल वापिस किया। इस पर खुशी प्रकट करते मोबाईल मालिक ने कहा कि आज की स्वार्थी दुनिया में नकदी और मोबाईल देख लोगों की नीयत बिगड़ जाती है परंतु यह कर्म डेरा श्रद्धालुओं में देखने को नहीं मिलता।

उसने बताया कि उसके मित्र का गिरा मोबाईल भी आज की तरह एक डेरा श्रद्धालु को मिला था जो उसने बाकायदा इमानदारी की मिसाल पेश करते मेरे मित्र को वापिस कर दिया था। मोबाईल मालिक ने कहा कि आज भी जब उसने अपने मोबाईल पर कॉल की और पता चला कि मोबाईल डेरा श्रद्धालु के पास है तो उसे भरोसा और यकीन आ गया कि उसका मोबाईल सुरक्षित हाथों में है।

उसने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं की तरफ से सफाई अभियानों और जरूरतमंदों की मदद जैसे किए जाते सामाजिक कार्यों संबंधी तो जानकारी थी ही बल्कि आज उनकी ईमानदारी (Honesty) देख दिल और खुश और संतुष्ट हो गया। इमानदारी दिखाने वाले मैक्स इन्सां ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी 21 गुम हुए मोबाईल असली मालिकों तक पहुंचाए हैं।

मैक्स इन्सां ने कहा कि यह सब पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत ही है, जो डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई के कार्यों में दिन-रात जुटे हुए हैं। मोबाईल मालिक ने मोबाईल मिलने पर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और डेरा श्रद्धालु का तहदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here