गुरुग्राम में 192 बच्चों व 8 शिक्षकों को मिले टेबलेट

tablets sachkahoon

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद में किया गया कार्यक्रम

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। हरियाणा की युवा शक्ति को शैक्षणिक प्रक्रिया में डिजिटल रूप से मजबूत करने के लिए वीरवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम वजीराबाद गाँव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आयोजित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने हरियाणा ई-अधिगम योजना के तहत जिले के 192 विद्यार्थियों तथा 8 अध्यापकों को टेबलेट (Tablets) वितरित किए गए।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्कूली छात्रों व शिक्षकों को टेबलेट भेंट करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि आज हरियाणा प्रदेश पूरे देश में ऐसा पहला प्रदेश बन गया है, जो इतनी बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों को टेबलेट वितरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह महत्वकांशी टेबलेट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की शिक्षा प्रणाली में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिन उद्देश्यों के तहत हरियाणा सरकार ने इस मिशन का शुभारंभ किया है, विद्यार्थी उसका पूर्ण लाभ उठाएंगे। आने वाले समय में शिक्षा का डिजिटलाइजेशन होने जा रहा है। ऐसे में हमारे विद्यार्थी जितना जल्दी इस डिजिटल सिस्टम में सीखेंगे वे उतना ही बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे। डीसी यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के करीब 45 हजार विद्यार्थियों व पीजीटी शिक्षकों को यह टेबलेट (Tablets) वितरित किए जाएंगे।

शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी योजना : इंद्रजीत

गुरुग्राम में आयोजित जिला स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश में कहा कि ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव आॅफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टेबलेट की ये नई पहल भविष्य में हरियाणा के शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

टेबलेट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम उपयोगी सिद्ध होगा : सिंगला

गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने बच्चों के नाम भेजे अपने लिखित संदेश में कहा कि हरियाणा सरकार का टेबलेट बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज जिन विद्यार्थियों को ये टैबलेट दिए जा रहे हैं, वे उसका सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र की यह नई प्रणाली उनके जीवन में उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चों व अभिभावक भी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here