नशेड़ियों ने की 11 वर्षीय बालक की हत्या, शव को खेत में दफनाया

Bokaro News
Bokaro: युवक को धारदार हथियार से काटा, मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
  • ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खेत से बरामद हुआ शव
  • पांचवीं कक्षा में पढ़ता था मृतक अरूण

सच कहूँ/सुनील कुमार
सरसा/खारियां। रानियां थाना क्षेत्र के गांव सादेवाला में सोमवार सुबह गांव का 11 वर्षीय अरूण उर्फ रूणी घर से लापता हो गया। पिता सुच्चा सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल की। सुच्चा सिंह ने गांव के ही दो युवकों पर संदेह जताया। इस मामले में रानियां थाना की जीवननगर चौकी पुलिस जांच में जुटी तो गांव के पूर्व सरंपच सुखविंद्र सिंह के खेत में से डयूटी मजिस्ट्रेट नगर पालिका सचिव आशीष कुमार, रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह की मौजूदगी में मृतक बच्चे का शव बरामद हुआ। इस मामले में रानियां थाना पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर गांव सादेवाला निवासी अशीश उर्फ लवली उर्फ लभु व वकील उर्फ गौरव निवासी सादेवाला के खिलाफ हत्या करने का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुखविंद्र सिंह के खेत में मिला अरूण का शव

सुच्चा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह वह और उसकी पत्नी ममता काम पर चले गए थे। उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा अरूण उर्फ रूणी सोमवार सुबह से लापता हो गया। शाम को जब वह घर आया तो उसे अरूण घर नहीं मिला। आसपास पूछताछ कि तो उसके बड़े बेटे राकेश ने बताया कि अरूण सुबह दस बजे अशीष उर्फ लवली उर्फ लभु व वकील उर्फ गौरव के साथ मोटरसाइकिल पर चढ़ कर गया था। जब उसने अशीष व वकील के घर जाकर पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इस मामले में जांच करते हुए जीवननगर चौकी पुलिस ने अहम सुराग जुटाकर गांव में सुखविंद्र सिंह के खेत में से मंगलवार सुबह मृतक अरूण के शव को बरामद किया।
:::::::::::::::::::::::
‘‘गांव सादेवाला में अरूण नामक लड़के की हत्या के मामले में उसके पिता सुच्चा सिंह के बयान पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या करने व शव को खुर्द बुर्द करने का अभियोग दर्ज किया गया है। गांव में स्थित खेत में से शव बरामद कर लिया है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है।
– इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह, थाना प्रभारी रानियां।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here