हरियाणा में एमसी चुनाव का ऐलान, 19 जून को होगी वोटिंग, पढ़ें कहां-कहां है चुनाव

Elections

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। हरियाणा में 50 शहरी निकायों के चुनावों की तिथि की घोषणा आज राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि 19 जून को मतदान होगा व 30 मई से नोमिनेशन होगा। उन्होंने कहा कि आज से चुनाव आचार संहिता लग गई है। उन्होंने कहा कि 22 जून को रिजल्ट आएगर। उधर निकाय चुनावों को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। भाजपा ने दो दिवसीय भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हिसार में बुलाई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी पहले से ही चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, अभी कांग्रेस में इस पर मंथन चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोपहर बाद मीडिया से रूबरू होकर पत्ते खोलेंगे।

  • 24 मई को नोटिफिकेशन जारी होगा
  • 30 मई से 4 जून तक रहेगी नामंकन की प्रक्रिया
  • 7 जून को नामंकन वापिस लेने की अंतिम तिथि
  • 7 जून को ही पार्टी सिंबल अलॉट किए जायेंगे।
  • 19 जून को वोटिंग होगी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
  • 22 तारीख को नतीजे आयंगे सामने सुबह 8 बजे मतों की गिनती होगी शुरू

कहां-कहां है चुनाव
नगर निगम
फरीदाबाद
नगर परिषद: गोहाना, होडल, पलवल, सोहना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौल, फतेहाबाद और भिवानी।
नगर पालिका: तरावड़ी, निङ्क्षसग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा, उचाना, महेंद्रगढ़, शाहाबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालखा, फिरोजपुर झिरखा, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानिया, इस्माइलाबाद, साढौरा, कुंडली, सीवन, बाढड़़ा और बादली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here