कैथल रोड पर कंडेला के पास बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Accident

जींद। हरियाणा के जींद में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 15 से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति शामिल हैं। यह लोग हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर नारनौंद लौट रहे थे, लेकिन इनकी गाड़ी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने शवों को गाड़ी से बाहर निकाले और पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। वहीं घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

पलभर में सड़क पर सब बिखर गया

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलवार सुबह कैथल रोड पर गांव कंडेला के पास हुआ। जहां एक परिवार के लोगों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6 व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं टक्कर इतनी भयानक था कि गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मामले की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

पति की अस्थियां विसर्जन करने गई पत्नी की भी मौत

बताया जाता है कि पीड़ित परिवार हिसार के नारनौंद गांव का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही उनके परिवार के सदस्य प्यारे लाल की मौत हो गई थी। यह परिवार उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए सोमवार को हरिद्वार गया हुआ था। वह अस्थियां विसर्जन करके वापस लौट रहे थे कि यह एक्सीडेंट हो गया। जिस प्यारे लाल की फूल विसर्जन करने परिजन गए थे, उसमें प्यारे लाल पत्नी सुरजी देवी भी शामिल थी। जिसकी भी हादसे में मौत हो गई है। वहीं पंजाब से आए एक एक रिश्तेदार की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के परिवार को शव ले जाने के लिए सूचना दे दी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here