जायदाद की खातिर बेटे ने करवाई मां-बाप की हत्या

Property sachkahoon

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना के जीटीबी नगर में वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी सुष्पिंदर कौर की हत्या का राज खुल गया है। बुजुर्ग दंपती की हत्या किसी रंजिश की वजह से नहीं बल्कि उनके बेटे ने जायदाद की खातिर करवाई है। आरोपी ने ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिलवाया।

हैरानी की बात यह है कि आरोपियों को घर के अंदर भी बेटे ने ही आने दिया। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक घंटे तक छत पर इंतजार किया। जैसे ही भूपिंदर सिंह जागे तो आरोपियों ने एकदम से हमला कर दिया। जब उनकी पत्नी यह देख सक्रिय हुईं तो आरोपियों ने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया और जाते वक्त भूपिंदर की जेब में पड़े
पैसे, सोने की अंगूठी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गए।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे हरमीत सिंह उर्फ मनी के साथ भामियां रोड़ के मोहल्ला जप्पन कॉलोनी निवासी बलविंदर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भामियां खुर्द स्थित शांति विहार निवासी विकास गिल और शंकर कालोनी निवासी सुनील मसीह उर्फ लड्डू फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली।

पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि भूपिंदर सिंह वायुसेना से रिटायर्ड थे और इसके बाद अपना स्कूल चला रहे थे। वह सारा नियंत्रण अपने हाथ में रखते थे। बेटे को 10 हजार रुपये महीने का खर्च तो हरमीत की पत्नी को साढ़े आठ हजार रुपये देते थे। इसके अलावा भूपिंदर सिंह प्लाट लेकर घर बनाकर भी बेचने का काम शुरू कर चुके थे। इस कारण पिता-पुत्र में काफी मनमुटाव बढ़ गया। अक्सर दोनों में बहसबाजी होती थी। पिता की रोज-रोज की धमकी से हरमीत काफी परेशान था और उसने पिता को ही रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी।

ऐसे बनाई रास्ते से हटाने की योजना

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आरोपी बलविंदर सिंह कपड़े की दुकान में काम करता था, जबकि बाकी दोनों आरोपी भी मजदूरी करते हैं। करीब 15 दिन पहले आरोपी हरमीत सिंह के पास पहुंचे थे। हरमीत ने उनके साथ हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी। हरमीत ने आरोपियों को उसी समय बोला कि उन्हें हत्या की वारदात को अंजाम देना है और उन्हें ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे।

विरोध करने पर मां को भी मारा

सीपी कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि हरमीत सिंह ने आरोपियों को सीधे बोल रखा था कि उसके पिता भूपिंदर सिंह को ही मौत के घाट उतारना है। प्लानिंग के तहत आरोपी साढ़े तीन बजे के करीब घर के बाहर पहुंचे और गेट खुलवाया गया। उसके बाद आरोपियों को हरमीत ने ही गेट खोला और ऊपर भेज दिया। भूपिंदर सिंह और उनकी पत्नी करीब साढ़े चार बजे नींद से जागते थे और नहा धोकर अपना नितनेम करते थे।

वारदात के दिन भी आरोपी ऊपर गए तो एक घंटा उन्हें छत पर ही इंतजार करना पड़ा। उसके बाद भूपिंदर सिंह जागे तो आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। जब सुष्पिंदर कौर शोर मचाने लगी तो आरोपियों ने उनका भी मुंह बंद कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। आरोपी वहां से डीवीआर लेकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपी हरमीत ने ड्रामा रचा और शोर मचाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here