डेरा प्रेमी सुभाष इन्सां ने दिखाई ईमानदारी

honesty sachkahoon

गुम साइकिल पाकर गद्गद हुआ विद्यार्थी

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। निकटवर्ती गाँव कल्लर खेड़ा निवासी व ब्लॉक खुइयाँ सरवर के 15 मैंबर सुभाष इन्सां को जब एक लावारिस साइकिल मिली तो उन्होंने उसे उसके असली मालिक तक पहुँचाकर ईमानदारी (Honesty) की मिसाल को कायम किया। सुभाष इन्सां ने बताया कि उन्हें गाँव में काफी समय से एक जगह एक साइकिल खड़ी मिली जिसे उन्होंने उसके असली मालिक को ढूँढ कर साइकिल उसके हवाले की।

साइकिल एक विद्यार्थी की थी जो उसे खड़ा कर भूल गया। जिसने बाद में काफी कोशिश की पर उसे नहीं मिली। जब सुभाष इन्सां ने उस खोई मिली साइकिल का पता लगाकर उसे सौंपी तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। गौरतलब है कि सुभाष इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अनेक बार इंसानियत का परिचय देकर मानवता की लाज रखी है।

आज भी इस ईमानदारी (Honesty) के चर्चे सुनकर ब्लॉक भंगीदास जोगींदर बजाज इन्सां, अविनाश इन्सां, लाभ चंद, परमजीत, विनोद, अमर कम्बोज, मन्नु हुड़िया आदि ने सुभाष की पीठ थपथपाई ओर कहा कि ब्लॉक में ऐसे ईमानदारों को जल्द ही ब्लॉक कमेटी सम्मानित करेगी |

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here