योगेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलशन जिला हिसार से गिरफ्तार

Yogesh Murder Case sachkahoon

माननीय अदालत में आरोपी को पेश कर लिया पुलिस रिमांड

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने रामनिवास मोहल्ला निवासी योगेश नामक युवक (Yogesh Murder Case) की हत्या करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उपपुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस मामले में फरार मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ कन्नू को थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने हिसार से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

तीन आरोपियों को जहां अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जा चुका है वहीं गुलशन उर्फ कन्नू को शहर पुलिस ने वीरवार को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व अन्य पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया।

एसपी ने विशेष टीमें गठित कर तत्परता से की कार्यवाही

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने इस मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए अहम सुराग जुटाए और दो आरोपियों विनोद उर्फ विनोदी, अरूण उर्फ काकू को 24 मई हांसपुर कैंचियों के पास से गिरफ्तार कर लिया था वहीं अगले दिन महिला धन्नत को भी गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया है।

इस मामले में मुख्य आरोपी गुलशन फरार था। थाना शहर प्रभारी ओमप्रकाश ने मुख्य आरोपी के बारे में अहम जानकारियां जुटाई और उसकी लोकेशन का पता चलने पर कैमरी रोड, हिसार पर छापेमारी कर गुलशन को धर दबोचा।

पूछताछ में मृतक के बेटे के साथ विवाद आया सामने

डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मुख्य आरोपी की मृतक योगेश (Yogesh Murder Case) के बेटे सिद्धार्थ के साथ मोटरसाइकिल को लेकर विवाद की बात सामने आई है। गुलशन के खिलाफ पहले भी मारपीट के अलावा नडीपीएस एक्ट के मामले भी दर्ज है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।