विद्यार्थियों को नि:शुल्क मिलेगी आईआईटी-नीट की कोचिंग

IIT-NEET Coaching Sachkahoon

सच कहूँ/संदीप सिंहमार हिसार। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों को आईआईटी व नीट की दो साल तक नि:शुल्क कोचिंग दिलवाने की योजना-100 के तहत 31 मई शाम पांच बजे तक आवेदन हो सकेंगे। इसके लिए लेवल 1 की परीक्षा जिला स्तर पर 4 जून को आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम 20 जून को जारी होगा। लेवल 1 परीक्षा पास करने विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम कम लेवल 2 परीक्षा का आयोजन 24 जून से 8 जुलाई तक किया जाएगा। लेवल-2 की परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई को जारी किया जाएगा। यह कहना है कि केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा के निदेशक नरेश सेलपाड़ का। प्रेस को जारी एक वक्तव्य में निदेशक सेलपाड़ ने कहा है कि इसमें 400 विद्यार्थियों को कक्षा रुम कोचिंग, रेवाड़ी, करनाल, पंचकूला, हिसार, सिरसा केंद्रों पर दी जाएगी, जबकि 200 विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इस योजना का संपूर्ण खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।

कौन है इसका पात्र :

केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार सुपर-100 की परीक्षा के लिए 10 कक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। लेकिन अबकी बार 10वीं के परीक्षा परिणाम में देरी होने से कक्षा नौवीं में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

क्या रहेगा परीक्षा का पैटर्न :

केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार सुपर-100 की परीक्षा में कक्षा नौंवी का 45 प्रतिशत पाठ्यक्रम और दसवीं कक्षा का 65 प्रतिशत पाठ्यक्रम आएगा। इस परीक्षा में भौतिकी, केमिस्ट्री एवं बायो के 10-10 प्रश्न होंगे,जबकि मैथ के 30 प्रश्न आएंगे। परीक्षा कुल 240 अंकों की रहेगी।

सरकार करेगी पूरा खर्च वहन :

राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। सुपर-100 योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों के लिए बोर्डिंग, लॉजिंग और यात्रा व्यवस्था (हर 3 साल में एक बार) पर होने वाले पूरे खर्च को भी सरकार वहन करेगी।

ये हैं आवश्यक दस्तावेज :

केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार सुपर-100 के लिए आवेदन करने के लिए आधार
कार्ड, निवास प्रमाण, पहचान प्रमाण, अंक प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर एवं पासपोर्ट साइज की फोटो की जरुरत होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here