सुपर-100: लेवल वन की परीक्षा देने पहुंचे 390 विद्यार्थी, 51 रहे अनुपस्थित

 डीपीसी व डीएसएस ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। संसाधनों के अभाव में आईआईटी व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित रहने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई सुपर-100 बैच 2022-24 के लिए लेवल वन की परीक्षा शनिवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 441 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 390 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 51 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षक की जिम्मेदारी अनिल भाटिया को दी गई। वहीं निरीक्षण अधिकारी की भूमिका उप जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी बूटा राम व जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने निभाई। परीक्षा पूर्णतया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।

 200 अंकों की हुई परीक्षा, होगी नेगेटिव मार्किंग

दो घंटे की आयोजित हुई सुपर-100 लेवल वन की परीक्षा में 50 प्रश्न गणितीय योग्यता संबंधित पूछे गए। जिसमें प्रत्येक प्रश्न के चार अंक निर्धारित किए गए थे। यानि 200 अंकों की परीक्षा हुई। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। जिसके तहत प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जाएगा। इसके अलावा अगर किसी प्रश्न का विद्यार्थी कोई उत्तर नहीं देता है तो न तो उसके अंक कटेगे और न ही कोई अंक जुड़ेगा।

सुपर-100 बैच 2022-24 में विद्यार्थियों का चयन करने के लिए लेवल वन की परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड में आयोजित की गई। ये लेवल वन की परीक्षा थी। इस परीक्षा को उत्त्तीर्ण करने के बाद लेवल टू परीक्षा का आयोजन विकल्प फाऊंडेशन रेवाड़ी द्वारा किया जाएगा। लेवल टू की परीक्षा में 600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिसमें 400 विद्यार्थियों को विकल्प फाऊंडेशन रेवाड़ी में आॅफलाइन मोड़ में व 200 विद्यार्थियों को आॅनलाइन मोड़ से आईआईटी व नीट की कोचिंग दी जाएगी।
 नीरज पाहुजा, परीक्षा आॅब्जर्वर सुपर-100 एवं जिला गणित विशेषज्ञ, सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here