चोरी के महिला सहित छह आरोपी काबू, चोरीशुदा सामान बरामद

Kairana News
Kairana News: वार्ड-06 के सभासद पति पर एमडीए के जेई को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली सदर थाना पुलिस ने चोरी के महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा सामान व नकदी बरामद की है। सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि थाना की टीम एएसआई सोमित कुमार व अनुसंधानकर्ता एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में लवदीप उर्फ लवली पुत्र बनवारी लाल, किंद्र सिंह उर्फ किंदा पुत्र मुंशी व तरसेम सिंह पुत्र तोता सिंह निवासी गांव गंगा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 29 जून को धारा 457, 380, 411 के तहत थाना सदर डबवाली में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा सारा सामान दो जोड़ी चांदी पाजेब व 5000 रुपए की नकदी बरामद कर ली गई है। इसके अलावा आरोपियों ने 19 जून को गांव गिंदड़ खेड़ा की एक ढाणी से सोने के जेवरात व नकदी चोरी की थी।

जिसमें जांच के दौरान आरोपी लवली व किंदा के अलावा सुखमंद्र सिंह उर्फ फंडी पुत्र पम्मी सिंह, अंग्रेज सिंह उर्फ गग्गु पुत्र सुभाष व महिला आरोपी बलविंद्र कौर उर्फ निक्की पत्नी काला सिंह निवासी गांव गंगा को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जा से 1 जोड़ी टॉप्स सोना, एक सोना अंगूठी व एक सोने का हार जिनका कुल वजन करीब 45 ग्राम है व कुछ नकदी भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियान ने क्षेत्र में 4 वारदात और कबूल की है। आरोपियां को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य मुकदमा में शामिल तफ्तीश करके बरामदगी की जावेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here