केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। मानवता भलाई के कार्यो में अग्रणी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने 24 घंटों में ही घर से बिछड़े मानसिक विक्षिप्त को उसके परिवार से मिलवाया। इसमें कस्बे के समाजसेवी राजेंद्र शर्मा का भी सहयोग रहा। डेरा सच्चा सेवादारों की यह 103वीं सफलता है। युवक की पहचान गांव कमलादाहा, थाना किशनपुर, जिला सुपोल बिहार के संजीत कुमार पुत्र हुकुम लाल मंडल के रूप में हुई। बिहार के 5 माह से लापता मानसिक विक्षिप्त संजीव कुमार को लेने के लिए उसका भाई रंजीत कुमार एवं फुफेरा भाई प्रमोद कुमार पहुंचे।
परिवार के सदस्य संजीव कुमार को लेने के लिए पहुंचे।
राजेंद्र ने बताया कि कस्बे में घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को बस स्टैंड के पास रॉयल स्वीट हाउस के मालिक हरजीत कुमार ने उसे सौंपा था। अपने आश्रम में ले जाकर पहले भरपेट भोजन करवाया। नहलाया गया। साफ-सुथरे कपड़े पहना कर पूछताछ की तो उसने अपने भाई के मोबाइल नंबर बता दिए। फोन करने पर रंजीत ने फोन उठाया और अपने भाई को पहचान लिया। वही उसकी बात माता कलावती से वीडियो कॉल के माध्यम से करवाई गई। फोन पर देखते ही मां भी भावुक हो गई। इसके बाद परिवार के सदस्य संजीव कुमार को लेने के लिए पहुंचे।
भाई रंजीत कुमार बताते हैं कि वह दोनों रोहतक में काम करते थे। करीबन 5 माह पहले संजीव मानसिक रोगी हो गया और वहां से बिना बताए ही कहीं चला गया। कल राजेंद्र शर्मा का फोन आते ही गांव से लेने के लिए चल पड़े। रंजीत ने बताया कि घर में बूढ़ी मां के अलावा एक और भाई ज्ञान व बहिन भी है। पुलिस थाना में एएसआई शिवलाल मीना ने लिखित कार्यवाही पूर्ण कर रात्रि को ट्रेन से गांव बिहार के लिए रवाना कर दिया। परिवार के सदस्यों ने संजीव कुमार तक सही-सलामत पहुंचाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का कोटि-कोटि आभार जताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















