रेलवे का इंटरलॉकिंग ब्लॉक ,वाया जींद, जाखल, मानसा संचालित होगी दिल्ली जाने वाली ट्रेन

Kashmir Train Service

श्रीगंगानगर (लखजीत इन्सां)। रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य बठिण्डा कैंट-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य बॉक्स के कारण निम्न रेलसेवाये प्रभावित रहेगा:-

  • गाडी संख्या 14735/14736 श्रीगंगानगर- अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 08.08.22 तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.07.22 से 09.08.22 तक (10 ट्रिप) बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
  • गाडी संख्या 12439, नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 07.08.22 को नान्देड से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया जींद-जाखल-मानसा स्टेशन होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 07.08.22 तक (09 ट्रिप) बीकानेर से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों रामपुरा फूल- बरनाला-धुरी- संगरूर को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा, जाखल-जींद होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 30.07.22 से 07.08.22 तक (09 ट्रिप) दिल्ली सराय से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग के स्टेशनों संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल स्टेशनों को छोड़कर परिवर्तित मार्ग वाया *जींद-जाखल, मानसा-बठिण्डा स्टेशन होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 08.08.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here