पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं पर चलते हुए चंडीगढ़ के डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Saint Dr. MSG
  • बूंद बूंद खून की हमरी देश के लिए : राजेश इन्सां

  • सेवादारों द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए रक्तदान और प्लेटलेट्स डोनेट करने का महान कार्य जारी

चंडीगढ़ (एमके शायना) ब्लॉक चंडीगढ़ के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान एवं प्लेटलेट्स डोनेट करने का महान कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग सेवादार केवल इन्सां ने मोहाली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती एक बीमार बहन अरुणा के लिए रक्तदान किया। वहीं डेरा प्रेमी हरविंदर इन्सां ने जीरकपुर के एम-केयर अस्पताल में भर्ती करनैल कौर को प्लेटलेट्स दान कर उनकी जान बचाई।

वहीं जीएमसीएच सेक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती गुलजार अंसारी जो कि परवाणु (हिमाचल प्रदेश) से चंडीगढ़ इलाज करवाने आए थे और डॉक्टर ने उन्हें शीघ्र प्लेटलेट्स चढ़ाने को कहा ? तो जैसे ही डेरा प्रेमी राजवीर इन्सां को पता चला वह अपना सारा काम धंधा छोड़कर अस्पताल में प्लेटलेट्स डोनेट करने पहुंच गए। इस उपरांत मरीज के परिवार जनों ने पूज्य गुरु जी और डेरा प्रेमियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। इस मौके जीएमसीएच 32 अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा जो यह मुहिम चलाई हुई है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में भी यह लोग ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने में बड़ी शिद्दत से लगे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना था कि खून दान के लिए युवाओं का क्रेज हमें सबसे ज्यादा हैरान करता है।

बूंद बूंद खून की हमारे देश के लिए – राजेश इन्सां, ब्लड समिति जिम्मेवार

इस उपरांत ब्लड समिति जिम्मेवार राजेश इन्सां ने बताया कि चंडीगढ़ एक ऐसा शहर है जहां बड़े बड़े अस्पताल हैं और लोग बड़ी उम्मीद के साथ दूर-दूर से यहां इलाज करवाने आते हैं। और पूज्य हजूर पिता जी की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक चंडीगढ़ की साध संगत मानवता भलाई के अन्य कार्यों के साथ खून दान की सेवा बढ़-चढ़कर कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमारे अंदर देशभक्ति का ऐसा जज्बा भरा है कि हमारे खून की बूंद बूंद मरते दम तक हमारे देश व समाज की भलाई के काम आएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here