पंजाब में हेरोइन सप्लाई जारी, पाक नशा तस्करों ने अब राजस्थान को बनाया रास्ता

Heroin seized from area along international border
  • राजस्थान पुलिस द्वार पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में किया खुलासा

  • 5 करोड़ की पंजाब में तो 10 करोड़ की दिल्ली में की गई सप्लाई

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अशवनी चावला) पंजाब में हेरोईन सप्लाई लगातार हो रही है और पंजाब पुलिस इस तरह की सप्लाई को रोकने में भी सफल होती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि पिछली 5 मई को पंजाब में राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों द्वारा 5 किलो हेरोईन की सप्लाई तक कर दी गई। जो कि शायद अब तक पंजाब के कई जिलों में नशे के तस्करों द्वारा खपा भी दी गई होगी।

पाकिस्तान से राजस्थान के रास्ते यह करोड़ों के नशे की खेप का खुलासा शायद कभी न होता अगर राजस्थान पुलिस और बीएसएफ द्वारा उस मजदूर को गिरफ्तार न किया गया होता, जोकि बॉर्डर पर से आने वाली नशे की खेप की सप्लाई लेकर आगे पंजाब में और दिल्ली तक भिजवाने में अहम रोल अदा कर रहा था। राजस्थान राज्य के अधीन आते बीजवल गांव, जोकि भारत-पाक बॉर्ड पर स्थित है, उस गांव के एक मजदूर सवरूप सिंह को बीएसएफ द्वारा शक के आधार पर पूछताछ की तो स्वरूप सिंह ने सब कुछ उगल दिया कि किस तरह से पाकिस्तान से नशे की बड़ी खेप आ रही थी, जिसे राजस्थान की जगह दिल्ली और पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था।

5 किलो हेराईन पंजाब और 10 किलो हेराइेन दिल्ली की जा चुकी सप्लाई

स्वरूप सिंह ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसके पास 4 मई को 5 किलो हेरोईन पाकिस्तान से आई थी, जिसे बॉर्डर से लेने के बाद उसने पंजाब में भेज दिया। इसके बाद अगला पैकेट 27 मई को 10 किलो हेरोईन का आया, जिसे दिल्ली सप्लाई के लिए भेज दिया गया। राजस्थान पुलिस अब स्वरूप सिंह और उसके साथी भुट्टा सिंह से पूछताछ कर रही है कि पंजाब और दिल्ली में किस नशे के व्यापारियों को यह करोड़ों खेप सप्लाई की गई है और इसका पूरा नेटवर्क इनके बीच कहां से काम कर रहा है।

पंजाब में जल्द छापेमारी कर सकती है राजस्थान पुलिस

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से पंजाब में पहले भी करोड़ों की नशे की खेप आती रही है और पंजाब भी पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ बॉर्डर का एरिया होने के कारण नशे की खेप यहां आती रही है, लेकिन अब पाकिस्तान से पंजाब के लिए आने वाली नशे की खेप राजस्थान के रास्ते आने का नया मामला सामने आया है। राजस्थान पुलिस इस मामले में जल्द ही पंजाब में छापेमारी भी कर सकती है ताकि नशे के व्यापारियों का नेटवर्क चेक किया जा सके। क्योंकि स्वरूप सिंह तो सिर्फ बॉर्डर से नशे की खेप लेकर आगे सप्लाई कर रहा था, लेकिन पंजाब और दिल्ली में बैठे नशे के व्यापारियों का किस तरीके से पाकिस्तान के नशा तस्करों के साथ संबंध है और यह नशे का खेल कहां से खेला जा रहा है, इन सभी सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here