शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी एक प्रतिशत उछले

Stock Market sachkahoon

मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की आईटी, टेक, रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑटो समेत अठारह समूहों में हुई लिवाली से पिछले लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में रौनक लौट आई तथा सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत की तेजी पर रहे। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 547.83 अंक की छलांग लगाकर 55816.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.95 अंक उछलकर 16641.80 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.90 प्रतिशत की तेजी लेकर 23,590.14 अंक और स्मॉलकैप प्रतिशत मजबूत होकर 26,517.80 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3465 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1755 में तेजी जबकि 1565 में गिरावट रही वहीं 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 46 कंपनियां हरे जबकि शेष चार लाल निशान पर रहीं।

देश की सबसे बड़ी कार निमार्ता कंपनी मारुति सुजुकी का मुनाफा उछला

देश की सबसे बड़ी कार निमार्ता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जारी परिणाम में सालाना आधार पर उसका मुनाफा करीब 130 प्रतिशत उछलकर 1012.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साथ ही देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को मार्क्स एंड स्पेंसर के साथ करार होने से ब्रिटेन के बाजार में उसे एक अरब डॉलर का खुदरा कारोबार होने की उम्मीद है। इससे हुई लिवाली से बीएसई में अठारह समूह में तेजी रही।

इस दौरान आईटी 1.34, टेक 1.12, बेसिक मैटेरियल्स 1.17, हेल्थकेयर 1.73, इंडस्ट्रियल्स 1.12, बैंकिंग 1.07, कैपिटल गुड्स 1.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.09, तेल एवं गैस 1.00 और रियल्टी समूह के शेयर 1.01 प्रतिशत चढ़े। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40, जर्मनी का डैक्स 0.11 और जापान का निक्केई 0.22 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.13 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत उतर गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here