पाक पीएम नवाज शरीफ को झटका

Panama Gate, Pakistan, Lawyer, PM, Nawaj Sharif, Resignation

पनामा लीक्स मामला: पाक सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध आरोपों की न्यायिक जांच का फैसला किया है और इसके लिए वह जांच आयोग की नियुक्ति करेगी। जांच आयोग के अध्यक्ष तथा उसके सदस्यों का फैसला स्वयं सुप्रीम कोर्ट करेगी। आयोग को देश की सबसे बड़ी अदालत जैसे ही अधिकार प्राप्त होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग तथा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जांच आयोग के बारे में सुझाव मांगा।
दोनों पक्षों के बीच आयोग के अधिकार क्षेत्र के बारे में एक राय नहीं होती है तो कोर्ट इस संबंध में स्वयं निर्णय करेगी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अनवर जहीर जमाली ने इस मामले में दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि पनामा पेपर्स लीक का पूरे देश पर असर हुआ है अत: देश को अशांति तथा संकट से बचाना होगा। मामले की सुनवाई पाँच जजों की पीठ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट आयोग के अध्यक्ष तथा उसके सदस्यों के बारे में निर्णय करेगी। दोनों पक्षों के बीच आयोग की नियुक्ति पर सहमति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here