पूंडरी में बजा राम-नाम का डंका

Spiritual
Spiritual: ...जब पूज्य गुरु जी ने सेवादार के भ्रम को किया दूर

साध-संगत ने अखंड सुमिरन किया शुरू

पूंडरी (सच कहूँ/ऋषि पाल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में गांव हाबड़ी में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का आगाज भंगीदास सलिंद्र इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर किया। उसके पश्चात कविराजों ने भजन गाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। जानकारी देते हुए भंगीदास सलिंद्र इन्सां ने बताया की गाँव हाबड़ी में अखंड सिमरन भी शुरू किया गया, जिसमें साध-संगत समयानुसार सिमरन कर रही है। नामचर्चा की समाप्ति के पश्चात समस्त साध-सगंत को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रजत इन्सां, सतपाल इन्सां, प्रमोद इन्सां,पाला इन्सां, भीर इन्सां, ऊषा इन्सां, परमजीत इन्सां, बाली इन्सां, नीता इन्सा व अन्य साध-संगत उपस्थित रही।

Naamcharcha

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here