सैमसंग ने लुभावने आफर्स के साथ गैलेक्सी जैड सीरीज बाजार में उतारी

Samsung Galaxy Z

लखनऊ (एजेंसी)। देश में लोकप्रिय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने गुरूवार को लेटेस्ट गैलेक्सी जैड सीरीज भारतीय बाजार में पेश की। चौथी जनरेशन के फोल्डेबल, गैलेक्सी जैड फोल्ड4 और गैलेक्सी जैड फ्लिप4 अब आॅनलाईन एवं सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। सैमसंग इंडिया में सीनियर डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, गुफरान आलम ने कहा, ‘ गैलेक्सी की चौथी जनरेशन में गैलेक्सी जैड 4 में सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन इनोवेशन है।

फ्लैगशिप कैमरा के साथ अपनी श्रेणी में सबसे तीव्र प्रोसेसर और आॅल-न्यू डिजाईन प्रदान करते हुए गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 अभी तक का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन है। गैलेक्सी जैड फ्लिप4 के फ्लेक्सकैम के द्वारा हैंड्सफ्री वीडियो शूट किए जा सकते हैं। हमारी लेटेस्ट गैलेक्सी जैड सीरीज यूजर्स का स्मार्टफोन से इंटरैक्ट करने का अनुभव बदल देगी।

फोन को खोले बिना ही बहुत कुछ कर सकते हैं

उन्होने कहा ‘गैलेक्सी जैड फ्लिप4गैलेक्सी जैड फ्लिप4 में कंपैक्ट क्लैमशेल डिजाईन है। इसके इनोवेटिव फॉर्म फैक्टर द्वारा आप पूरी तरह से हैंड्सफ्री रह सकते हैं और फोन को खोले बिना ही बहुत कुछ कर सकते हैं, आप कॉल्स ले सकते हैं और टैक्स्ट का जवाब भी दे सकते हैं। हमारे फ्लेक्सकैम इनोवेशन द्वारा आप वॉईस कमांड द्वारा या फिर केवल अपनी हथेली को सामने रखकर हैंड्सफ्री वीडियो शूट कर सकते हैं और विभिन्न एंगल्स पर ग्रुप सेल्फी ले सकते हैं।

आप अपग्रेडेड क्विक शॉट मोड के साथ मुख्य कैमरा द्वारा कवर स्क्रीन से हाई क्वालिटी सेल्फी ले सकते हैं। आप क्विक शॉट मोड में हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करें और फिर सुगमता से फ्लेक्स मोड में स्विच करके वीडियो रोके बिना रिकॉर्डिंग को हैंड्सफ्री जारी रखें। क्विक शॉट के साथ यूजर्स पोट्रेट मोड में सेल्फी शूट कर सकते हैं और वास्तविक फोटो अनुपात में प्रिव्यू देख सकते हैं।

सैमसंग लाईव और सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर में 97,999 रु. में उपलब्ध

गुफरान ने कहा कि गैलेक्सी जैड फ्लिप 4 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 का प्रोसेसर है और इसमें 10 प्रतिशत ज्यादा बैटरी क्षमता है। इसमें 3700 एमएएच की बैटरी है, जिसके द्वारा आप एक बार बैटरी पूरी चार्ज करके ज्यादा लंबे समय तक कैप्चर कर सकते हैं, वॉच कर सकते हैं और कनेक्टेड रह सकते हैं। सुपर फास्ट चार्जिंग द्वारा आपके फोन की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। उन्होने बताया कि गैलेक्सी जैड फ्लिप 4 और गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 की प्रि-बुकिंग 16 अगस्त को सभी प्रमुख आॅनलाईन एवं आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।

गैलेक्सी जैड फ्लिप4 का मूल्य 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 89,999 रु. और 8जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 94,999 रु. है। बिस्पोक एडिशन में ग्लास कलर और फ्रेम आॅप्शंस हैं, जो सैमसंग लाईव और सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर में 97,999 रु. में उपलब्ध होगा।

डेबिट कार्ड पर 8,000 रु. का कैशबैक

गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 का मूल्य 12जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 1,54,999 रु. और 12जीबी+512जीबी वैरिएंट के लिए 1,64,999 रु. है। ग्राहक 12जीबी+1टीबी वैरिएंट केवल सैमसंग लाईव और सैमसंग एक्सक्लुसिव स्टोर्स पर 1,84,999 रु. में खरीद सकते हैं। जो ग्राहक गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 प्रिबुक करेंगे, उन्हें 34,999 रु. की गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 46मिमी बीटी केवल 2,999 रु. में मिलेगी।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 8,000 रु. का कैशबैक या 8000 रु. का अपग्रेड बोनस मिलेगा। जो ग्राहक गैलेक्सी जैड फ्लिप 4 प्रि-बुक करेंगे, उन्हें 31,999 रु. की गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 42मिमी बीटी केवल 2,999 रु. में मिलेगी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 7,000 रु. का कैशबैक या 7000 रु. का अपग्रेड बोनस मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।