हिमाचल में भारी बारिश ने बरपाया कहर, चंबा में गाडियां बहीं, नौगल खड्ड में 10 लोग चपेट में आ गए

नौगल खड्ड में 10 लोग चपेट में आ गए, बचाव कार्य जारी

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शुक्रवार की सुबह जलस्तर में तत्काल वृद्धि से नौगल खड्ड में दस लोग चपेट में आ गए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना कांगड़ा जिले के देहरा अनुमंडल के थुरल स्थित नेउल खड्ड में आज सुबह करीब आठ बजे हुई। एनडीआरएफ के लगभग 22 सदस्यों और खासयोल से सेना की एक टीम को बचाव अभियान चलाने के लिए पहले ही त्वरित प्रतिक्रिया दल घटना स्थल पर भेज दिया गया है। भारी बारिश के कारण मेकलोडगंज, जोगीबाड़ा, खड़ा डंडा रोड पर भारी नुकसान हुआ है।

जिला चम्बा के मलकबाढ स्थान लाहडू तहसील भट्टियात में भूस्खलन की घटना घटी, जिसमें रोड जाम हो गया है। सड़क को खोलने का काम चल रहा है लेकिन इसमें किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं चंबा जिले में कल रात से भारी बारिश हो रही है, बारिश से नदी नाले उफान पर है। कई मकानों को नुक्सान पहुंचने की खबर है। भारी बारिश के कारण चंबा में दो गाड़िया बह गई है। सूचना मिलने पर प्रशासन टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

11 घंटे टापू पर फंसे रहे 8 लोग

भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश, भारी बारिश, भूस्खलन, अचानक आई बाढ़, बादल फटने, चट्टानों के खिसकने, नदियों के बढ़ते जल स्तर, खराब दृश्यता और आवश्यक सेवाओं के बाधित होने की चेतावनी लोगों को जारी दी है। अगले 48 घंटों के दौरान कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और ंकर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों के लिए परामर्श जारी की है। आईएमडी द्वारा लोगों को जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पानी और बाढ़ के बढ़ते प्रवाह से बचने के लिए आगाह किया क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल्लू जिले के मनाली में 218 मिमी और कांगड़ा जिले के धर्मशाला में 188 मिमी की अभूतपूर्व बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में कुल्लू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 305 सहित लगभग 87 सड़कें और 58 विद्युत पारेषण लाइनें भारी वर्षा से प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित और सड़क हादसों में करीब पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। राज्य में मॉनसून की बारिश से मरने वालों की संख्या 211 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here