52 विशेष पुलिस अधिकारियों के पदों पर होगी भर्ती

Police Constables, Documents, Madhuban, DGP, Haryana

चयनित उम्मीदवार को मिलेगा 18 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी पुलिस में पुलिस बल की बढ़ोतरी करने के लिए आर्मी एवं पैरामिलिट्री फोर्सेस से सेवानिवृत एक्स सर्विस मैन को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत चेयरमैन भर्ती कमेटी की अध्यक्षता में 10 सितंबर को भर्ती किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती के इच्छुक सेवानिवृत अपने साथ पासपोर्ट साईज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत से संबंधित सर्टिफिकेट, मुल प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मैडिकल फिटनैस सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रुप से लाइन अफसर पुलिस लाइन भिवानी में सपंर्क करें। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक है कि 10.09.2022 को उनकी आयु 25 से कम व 50 साल से अधिक ना हो और उन्हें अनुशासनहीनता या मैडीकल के आधार पर न हटाया गया हो।

उन्होंने बताया कि सभी श्रेणियों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं होगी। प्रवक्ता ने बताया कि एक्स सर्विस मैन कर्मचारी एक वर्ष की अवधि के लिए 18 हजार रुपये के मासिक मानदेय पर रखे जाएगा। राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here