रक्तदान से जरूरतमंदों की सच्ची सेवा सम्भव

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। आज के युग में जहां अपने ही अपनों का सहारा बनने से कतराते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हर वक्त दूसरों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। लोग अपनों के लिए खून दान करने से भागते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों के लिए अपना खर्चा कर ब्लड बैंक में पहुंचकर खून दान करते हैं। उन श्रद्धालुओं को पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ब्लड पम्प का नाम दिया है और डेरा अनुयाई रोजमर्रा हर इमरजेंसी के लिए मरीजों को खून दान देकर उनके इलाज में मददगार साबित भी हो रहे हैं। यही नहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपने हर आम और खास दिनों को जरूरतमंदों की मदद करके ही मनाते हैं।

इसी के चलते ब्लाक केसरीसिंहपुर के सच कहूं के पत्रकार बाबूलाल इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रक्तदान देने को तैयार हैं। कुरेशिया की गर्भवती महिला रितु रानी को तीन यूनिट व मलोट (पंजाब) के नाजर सिंह को तीन यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया गया। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी गाँव लखिया के अशोक इन्सां, गंगानगर के सतविंदर इन्सां, निखिल मक्कड इन्सां, कुरेशिया के महेश इन्सां, बहन नीतू रानी इन्सां ने जाकर रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद किया। इंसानियत के कार्य करवाने वाले पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को सैलूट किया।

क्यों करें रक्तदान

हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकते हैं। एक यूनिट रक्त दान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं। डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान के बहुत फायदे हैं। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है। जिससे हृदय स्वस्थ रहता है। रक्तदान रूपी महादान का मौका आप सभी के पास है।

आइयें, जानते हैं रक्तदान के फायदे:

  • रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावना कम होती है। क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है।
  • डेढ़ पाव रक्तदान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज कम होती है।
  • आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हैल्थी बनता है और कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
  • रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। क्योंकि रक्तदान के बाद नया ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।
  • रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए।

रक्त कौन दे सकता है?

ऐसा प्रत्येक पुरूष अथवा महिला:-

  • जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो।
  • जिसका वजन (100 पौंड) 48 किलों से अधिक हो।
  • जो क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया, मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीड़ित नहीं हो।
  • जिसने पिछले तीन माह से रक्तदान नहीं किया हो।

कितना रक्त लिया जाता है?

  • प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है ओर प्रतिदिन नया रक्त बनता रहता है।
  • एकबार में 350 मिलीलीटर यानि डेढ़ पाव रक्त ही लिया जाता है (कुल रक्त का 20वां भाग)
  • शरीर 24 घंटों में दिए गए रक्त के तरल भाग की पूर्ति कर लेता है।
  • ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर में रक्त 4-5 सप्ताह तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।