पार्टी छोड़ने के बाद लगातार स्तर गिरा रहे हैं आजाद : कांग्रेस

Ghulam Nabi Azad

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद इस्तीफा देने के बाद अनाप-शनाप बोलकर पार्टी को जिस तरह बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उससे वह लगातार अपना ही स्तर गिरा रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि आजाद पार्टी छोड़ने के बाद उसी कांग्रेस को भला बुरा कह रहे हैं जिसने उन्हें जीवन में सब कुछ दिया है। उनका कहना था कि ऐसा कर आजाद खुद ही अपना स्तर गिरा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया,‘आजाद वर्षों तक जिस पार्टी में रहे। जहां उन्हें सब कुछ मिला। उन्हें उसी पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है। यह उनके स्तर को और गिरा रहा है। आजाद को चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा,‘आखिर क्यों हर मिनट वह अपने विश्वासघात को सही ठहरा रहे हैं। उन्हें आसानी से बेनकाब किया जा सकता है, लेकिन हम अपना स्तर क्यों गिराएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here