सागर और भोपाल में पांच लोगों की हत्या का आरोपी ‘सीरियल किलर’ गिरफ्तार

Delhi Police News
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

सागर/भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के सागर और भोपाल में कम से कम पांच लोगों की हत्या के सिरफिरे आरोपी ‘सीरियल किलर’ को आज भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्नीस वर्षीय सिरफिरा आरोपी ‘सीरियल किलर’ ने एक फिल्म से प्रेरित होकर सागर जिले के अलग अलग स्थानों पर पिछले कुछ दिनों में चार लोगों की हत्या कर दी थी। आरोपी ने सिलसिलेवार तरीके से सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र में दो लोगों, मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की और मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की है। इसके बाद वह भोपाल पहुंचा, जहां कल रात्रि उसने मार्बल दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक मार्बल दुकान के चौकीदार को टारगेट बनाया। वह यहां पहुंचा, तभी दुकान पर ड्युटी पर तैनात चौकीदार सोनू वर्मा (23) दो कुर्सियां लगाकर सो रहा था।

इसी दौरान आरोपी ने उसके सिर पर मार्बल की सिल्ली से प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक अंजान व्यक्ति दिख रहा था। उधर सागर पुलिस भी आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। इसी दौरान आज सुबह आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी गार्ड की नौकरी करने वालों को टारगेट करता था। सागर पुलिस आरोपी से और पूछताछ के लिए सागर ले गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।