राजस्थान में इस वर्ष अगस्त तक 300 से अधिक रिश्वत के मामले सामने आये

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस वर्ष अगस्त तक पीसी एक्ट के तहत 344 प्रकरण भ्रष्ट लोकसेवकों एवं उनके सहयोगी दलालों आदि के खिलाफ पंजीबद्ध किए है। एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें 316 मामले रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के हैं और 16 प्रकरण आय से अधिक संपत्ति एवं 12 मामले पद के दुरुपयोग के शामिल हैं। एसीबी ने इस साल अगस्त तक 399 प्रकरणों में अनुसंधान का अंतिम परिणाम विशिष्ठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया जिनमें 316 मामलों में चालान पेश किया गया जबकि 83 प्रकरणों में एफआर लगा दी गई। इस वर्ष अब तक 479 प्रकरणों में एसीबी मुख्यालय द्वारा निस्तारण आदेश विस्तृत विवेचना के उपरांत पारित किए गए, जिनमें 327 ट्रेप, 32 आय से अधिक संपत्ति एवं 120 मामले पद के दुरुपयोग के शामिल हैं।

गत वर्ष 2021 में 325 प्रकरण पंजीबद्ध हुए थे। इनमें 290 ट्रेप, 15 आय से अधिक संपत्ति एवं 20 पद के दुरुपयोग के शामिल हैं। पिछले वर्ष एसीबी मुख्यालय से 470 मामलों के निस्तारण आदेश पारित हुए जिनमें 407 ट्रेप, 14 आय से अधिक संपत्ति एवं 49 पद के दुरुपयोग के शामिल हैं जबकि 293 मामलों में अनुसंधान का अंतिम परिणाम न्यायालयों में प्रस्तुत किया गया जिनमें 247 चालान एवं 46 एफआर शामिल हैं।

क्या है मामला

वर्ष वर्ष 2020 में 187 मामले सामने आये जिनमें 163 ट्रेप, चार आय से अधिक संपत्ति एवं 20 पद के दुरुपयोग के शामिल हैं। एसीबी मुख्यालय द्वारा 130 मामलों में निस्तारण आदेश पारित किया जिनमें 109 ट्रेप, दो आय से अधिक संपत्ति एवं 19 पद के दुरुपयोग के हैं जबकि 145 मामलों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिनमें 121 चालान एवं 24 में एफआर शामिल हैं। यह संख्या 130 थी एवं 2021 में 470 थी। वर्ष 2020 में 145 पुराने पैंडिग मामलों, प्राथमिक जांचों एवं परिवादों तथा खाना तलाशी प्रकरणों के निस्तारण मेंउल्लेखनीय प्रगति इस अवधि में हासिल की गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here