अब मात्र 8 रुपए में मिलेगा गुणवत्तापूर्ण भोजन

टिब्बी में इंदिरा रसोई का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। नगरपालिका क्षेत्र में अब मात्र 8 रुपए में शुद्ध व पौष्टिक भोजन की सुविधा मिलेगी। कस्बे के मुख्य बाजार में पुराने कृषि भवन में रविवार को इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन संतोष सुथार ने की। मुख्य अतिथि के तौर पीसीसी सदस्य शबनम गोदारा, एसडीएम संजना जोशी, तहसीलदार एवं नपा ईओ हरीश कुमार टाक, सहायक कृषि अधिकारी अमरीक सिंह, नपा वाइस चेयरमैन एडवोकेट विरेन्द्र सिंह राठौड़, बार संघ अध्यक्ष हरविंद्र सिंह, सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा, भामाशाह रघुवीर सिंह चाहर आदि अतिथि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वर्चुअल शुभारंभ के बाद शिलापट्ट से पर्दा हटाकर इंदिरा रसोई का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इंदिरा रसोई योजना राजस्थान सरकार की बहुत महती योजना साबित होगी क्योंकि इस रसोई के माध्यम से जरूरमंद लोगों को मात्र आठ रुपए में शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:– निराश लोगों की आवाज बन रही है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ : राहुल

इसी के जोधपुर में राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग की ओर से जोधपुर में नवीन रसोइयों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल आदि अतिथियों ने इंदिरा रसोई का वर्चुअल शुभारंभ किया। नपा चैयरमैन संतोष सुथार ने सभी आगंतुकों का आभार जताया एवं इंदिरा रसोई का सभी का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्षद जसवंत सिंह, समुद्र सिंह, विष्णु कुमावत शिवकुमार, सुभाष, सुरजीत खिचड़, गुरनाम सिंह, पवन जांगिड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य अमर सिंह बीरट, डॉ. मांगीलाल छिंपा, एडवोकेट संदीप राठौड़, रतन शर्मा सहित कई नागरिक मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here