स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर की सफाई

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। हर वर्ष की भांति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिये पखवाडा मनाकर उनके स्वप्न को साकार करने की मुहिम जारी है। भारतीय रेलवे पर लगातार स्वच्छता में सिरमौर उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इस संबंध में रविवार को श्री गंगानगर के रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई की गई। इस अवसर पर स्काउट रोवर के साथ जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा, स्टेशन अधीक्षक श्री दिनेश त्यागी, आरपीएफ थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र रत्नाकर, श्री रतीभान यादव, रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री दीपक मीणा व सफाई सेवको ने पूरे परिसर को साफ किया तथा जागरूकता के लिए रैली निकाली।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया वीडियों क्लिप, पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से भी जनसाधारण में स्वच्छता से काम करने हेतु जागरूकता फैलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें:– अब मात्र 8 रुपए में मिलेगा गुणवत्तापूर्ण भोजन

पखवाडे के दौरान स्वच्छ संवाद कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें स्वच्छता के बारे में रेल ग्राहकों/यात्रियों तथा रेलकर्मियों से बातचीत की जायेगी तथा सेमीनार व वर्कशॉप का आयोजन तथा स्वच्छता थीम पर पेटिंग व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा जागरूकता अभियान संचालित करने जैसे कार्य किये जायेगे। स्वच्छ स्टेशन तथा स्वच्छ रेलगाडी के अन्तर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता के लिये अभियान चलाकर स्वच्छता सुदृढ की जायेगी तथा सफाई में काम आने वाले उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। ट्रेनों में सफाई का स्तर तय मापदण्ड अनुसार किये जाने के लिये निरीक्षण किये जायेंगे। स्वच्छ आहार दिवस में सभी खान-पान इकाईयों में स्वच्छता को परखा जायेगा तथा स्वच्छता का विषेष ध्यान दिया जायेगा। स्वच्छ नीर दिवस में रेल परिसर में स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता के लिये निरीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ परिसर दिवस में कार्य स्थल तथा रेल आवासों में सफाई के स्तर को बेहतर करने का कार्य किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जायेगा तथा पानी व कचरा निकासी पाइंट को साफ किया जाना है। स्वच्छ प्रसाधन दिवस में टॉयलेट में सफाईए पानी की व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम इत्यादि का निरीक्षण कर बेहतर करने का कार्य किया जाना हैं।

उन्होने बताया कि पखवाड़े के दौरान विशेषकर वर्तमान में फैली महामारी कोविड-19 के संदर्भ में स्वच्छता पर वेबिनार भी आयोजित की जाएगी। साथ ही स्टेशन पर इधर-उधर थूकने, धुम्रपान एवं अन्य गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जायेंगे। इस पखवाड़े में स्वच्छ अस्पताल/स्वच्छ कॉलोनी तथा स्वच्छ पर्यावरण/ग्रीन रेलवे अभियान के तहत जागरूकता अभियान भी चलाये जायेंगे एवं रेलवे कॉलोनी, आॅफिसों एवं अस्पताल, वर्कशॉप तथा खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण अभियान चलाये जायेगा। स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ ही स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस तथा सम्पूर्ण पखवाडे की समीक्षा करने के कार्य भी इस दौरान किये जायेगे। पखवाड़े के अंत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती दिवस 2 अक्टूबर को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।