ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार दंपत्ति

Jhunjhunu News
Road Accident: बाइक को टक्कर मारकर मिनी बस से टकराई स्कॉर्पियो, पाँच मरे, 20 घायल

झज्जर में फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर

  • सुदेश नामक महिला की मौत

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर जहाजगढ़ मार्ग पर बुधवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां बाइक सवार एक दंपत्ति को तेज रफ्तार से आए एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से सुदेश नामक महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने कुछ देर जाम भी लगाया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। जानकारी अनुसार गांव मोखरा का रहने वाला कृष्ण अपनी पत्नी सुदेश के साथ किसी काम से बाइक पर सवार होकर झज्जर के गांव सासरोली गया था। जब कृष्ण काम निपटा कर बाइक पर अपनी पत्नी के साथ वापस गांव मोखरा जा रहा था तो उसी दौरान बीच रास्ते जहाजगढ़ गांव के पास पीछे से तेज गति से आए एक ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें:– ग्वालीशन में स्कूल के मुख्य गेट पर जड़ा ताला

हादसा में महिला सुदेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कुछ देर जाम भी लगाया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला सुदेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिकअस्पताल पहुंचाया। उधर पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here