10 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक कक्षा एक से 12 के दिव्यांग छात्रों का होगा चैकअप

checkup

चंडीगढ़ | शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वी तक के दिव्यांग छात्रों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।कैम्प का आयोजन 10 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक किया जाएगा। चंडीगढ़ में इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के दिव्यांग छात्रों को इस कैम्प में शामिल किया जाएगा,जिसकी तैयारियों को लेकर सभी जिलों के एडीसी और विभाग के जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है।इस पूरे कैम्प के आयोजन पर करीब 30 लाख रुपये खर्च होगा।

सभी जिलों के एडीसी को पत्र जारी

विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 15 हजार दिव्यांग छात्र पढाई कर रहे हैं,जिन्हें समय समय पर मेडिकल से सम्बंधित सलाह और उपचार की जरूरत पड़ती रहती है,इसीलिए विभाग समग्र शिक्षा के तहत एनएचएम और एलिम्को (ALIMCO)के साथ मिलकर इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्तर पर लगने वाले इस कैम्प में ब्लॉक वाइज छात्रों का मेडिकल असेसमेंट चैकअप किया जाएगा।कैम्प में जिन छात्रों को सर्जरी की जरूरत होगी उन्हें सर्जरी के लिए रिकमेंड किया जाएगा,जिन छात्रों को कृत्रिम अंगों की जरूरत होगी जन्हें उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंगों के लिए चिह्नित किया जाएगा।इसके अलावा सभी छात्रों को सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया जाएगा।गौरतलब है कि विभाग की ओर से हर साल मेडिकल असेसमेंट का आयोजन किया जाता है,विभाग पिछले पांच सालों में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अब तक करीब 15 हजार दिव्यांग छात्रों को कृत्रिम अंग प्रदान कर चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here