जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के 9 लोगों की तबीयत बिगड़ी

Water Leval
Faucet

जैसलमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में भारेवाला गांव में जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गयी जिसमें एक की हालत गम्भीर होने के उसे जोधपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नाचना क्षेत्र के भारेवाला गांव में बुधवार देर रात रात जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोगो की तबियत बिगड़ गई। सभी लोगों को भारेवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से जिला अस्पताल लाया गया। वहीं एक व्यक्ति की हालत गम्भीर होने की वजह से उसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार एक मटके में पानी के साथ फसलों में छिड़कने वाला कीटनाशक मिला हुआ था। मटके से पानी पीने से इन लोगो की तबियत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक महिला द्वारा खेतो में छिड़के जाने वाले कीट नाशक से मटकी की सफाई की गई थी, उसके बाद उसमें पानी भरा गया था जिससे चाय भी बनाई गई थी एवं उसका पानी भी सभी पानी भी पिया जिससे सभी की तबियत भी बिगड़ गई थी,,सभी को भारेवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बीमार छह लोगों का भारेवाला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।