गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल का जल्द तैयार होगा नक्शा व डीपीआर

grugram

नक्शा तैयार करने को आर्किटेक्ट कर लिया गया है हायर

अस्पताल के निर्माण को लेकर डीसी ने लोक निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। सिविल लाइन क्षेत्र में नागरिक अस्पताल के स्थान पर नए 400 बेड के आधुनिक अस्पताल निर्माण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया गया है। अस्पताल का नक्शा तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट हायर कर लिया गया है। साथ ही जल्द ही इसकी डीपीआर भी तैयार की जाएगी। इस साल 31 दिसम्बर तक अस्पताल के पुराने भवन को पूरा तोड़कर इसका मलबा हटाने की डेडलाइन दी गई है।
इससे संबंधित विषयों पर स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि पुराने नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़कर उसका मलबा हटाने का कार्य जारी है, जिसे इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। पुराने नागरिक अस्पताल के स्थान पर बनने वाले 400 बेड क्षमता के अस्पताल का डिजाइन तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट हायर करने का मामला पिछले कुछ समय से वित विभाग में लंबित था, जिसे जिला प्रशासन गुरुग्राम के प्रयासों से मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्द ही नक्शा तैयार कर इसकी डीपीआर बनाने को प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डीसी श्री यादव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बात सुनने उपरान्त उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि पुराने भवन को तोड़कर उसका मलबा हटाने के कार्य को गति देते हुए हर हाल में इसे इस वर्ष 31 दिसंबर तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

अस्पताल के सामने निगम की जमीन पर ओपीडी का सुझाव

बैठक में सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने सुझाव दिया कि पुराने नागरिक अस्पताल को तोड़कर बनाई जा रही नई बिल्डिंग को आपात सेवाओं सहित मरीजों के एडमिशन कार्य में उपयोग में लाया जाए। ऐसे में बेहतर होगा कि पुराने नागरिक अस्पताल के सामने निगम के पुराने कार्यालय की जमीन पर रूटीन ओपीडी अथवा आपात सेवाओं से जुड़े स्टाफ के लिए आवासीय फ्लैट बनाकर उसे अंडरपास के माध्यम से नागरिक अस्पताल के बन रहे नए भवन से जोड़ दिया जाए, जिससे आपात सेवाओं से जुड़े स्टाफ को काफी राहत मिलेगी। डीसी श्री यादव ने सिविल सर्जन के उपरोक्त सुझाव पर कहा कि वे जल्द ही इस विषय में नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विचार विमर्श करेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा सहित लोक निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here