गैंगस्टर फरार मामला : मानसा सीआईए इंचार्ज का मिला पांच दिन का पुलिस रिमांड

गैंगस्टर दीपक टीनूं फरार होने के मामले में सीआईए इंचार्ज को किया गया था गिरफ्तार

मानसा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनूं के फरार होने के मामले में गिरफ्तार सीआईए मानसा के इंचार्ज को सोमवार को पुलिस ने माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। विवरणों अनुसार मानसा सीआईए के इंचार्ज प्रितपाल सिंह गैंगस्टर दीपक टीनूं को रात के समय कस्बा झुनीर में लेकर गए थे, जहां वह रात को फरार हो गया। टीनूं के फरार होन के मामले में लापरवाही बरतने वाले के आरोप के तहत सीआईए इंचार्ज को बीते कल ही मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। आज मानसा पुलिस ने उसका मैडीकल करवाकर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गैंगस्टर के फरार होने के इस मामले में कई उलझी परतें भी खुलनी शुरू हो गई हैं लेकिन पुलिस खुलकर कुछ भी नहीं बता रही।

यह भी पढ़ें:– पंजाब विधानसभा: भगवंत मान सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्यनिमत से पास

पता चला है कि दीपक टीनूं को एक बार नहीं पहले भी एक-दो बार झुनीर प्राईवेट गड्डी गाड़ी से ले जाया गया था, जिस संबंधी सीआईए इंचार्ज ने किसी को भनक तक नहीं लगने दी, जिस रात दीपक टीनूं फरार हुआ है, उस समय भी सीआईए इंचार्ज किसी भी सीनियर अधिकारी को बिना बताया ही गया था। टीनूं को जब सीआईए इंचार्ज अपनी गाड़ी से बाहर लेकर गया तो वहां लगे कैमरे भी बंद करवा दिए गए। इस संबंधी भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पता चला है कि सीआईए के कुछ स्टाफ की भी पुलिस ने अन्दरखाते जांच शुरू कर दी है क्योंकि गैंगस्टर को बिना किसी सुरक्षा के बाहर लेजाने के बारे में किसी भी कर्मचारी ने सीनियर अधिकारियों को सूचित करना उचित नहीं समझा।

उल्लेखनीय है कि लॉरैंस बिश्नोई ग्रुप से संबंधित ए -कैटागिरी के गैंगस्टर दीपक टीनूं को सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन मानसा पुलिस अब उसे सरदूलगढ़ के एक हत्या मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बाद रिमांड दौरान पूछताछ कर रही थी। रिमांड दौरान टीनूं को सीआई की हिरासत में रखा गया था।

सिद्धू मूसेवाला दी मां चरन कौर ने देखी सीसीटीवी फुटेज

कस्बा झुनीर के जिस बैंक के ऊपर बनी इमारत में से गैंगस्टर दीपक टीनूं के फरार होने का संदेह जताया जा रहा है, उस बैंक में आज मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर पहुंचे। उन्होंने बैंक केसीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। मूसेवाला के अभिभावकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं कि किस तरह एक गैंगस्टर सुरक्षा में से फरार हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here