डंपर ने 2 युवकों को कुचला, गुस्साए लोगों ने डंपर फूंका

साढौरा में बराड़ा हाईवे पर के पास हुआ हादसा

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। यमुनानगर के साढौरा में बराड़ा हाईवे पर गांव सरावां के पास बजरी से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में कमलजीत (19) और सचिन (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी और मार्ग जाम कर दिया। वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की। गुस्साए ग्रामीण डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। राहगीरों के अनुसार, सचिन और कमलजीत दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। गांव सरावां के पास तेज रफ्तार डंपर उन्हें टक्कर मारकर घसीटता हुआ ले गया। जब आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:– लुधियाना के दरेसी मैदान में 110 फीट ऊंचे पुतले का होगा दहन

जिसके बाद लोगों ने उनके शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग वहां इकट्?ठा हो गए। जिसके बाद सूचना पाकर साढौरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी वहां पहुंच गए और डंपर को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद वे ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मांग पर अड़े रहे।

ग्रामीण बोले, लंबे समय से अवैध खनन के वाहन दौड़ रहे

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी लंबे अरसे से मार्ग पर अवैध खनन से भरे वाहन चल रहे हैं। जिनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करवा दिया गया। मगर अवैध खनन से भरे वाहनों पर अंकुश नहीं लगा है। ग्रामीणों ने जमकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

डीएसपी प्रमोद कुमार के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर डीएसपी प्रमोद कुमार व डीएसपी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गुस्साए ग्रामीणों को समझाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मगर ग्रामीण शाम तक मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अवैध खनन से भरे वाहनों पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here