एमडीयू रोहतक का एडमिशन शेड्यूल जारी

MDU SACHKAHOON

7 अक्तूबर को होगी प्रवेश परीक्षा

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में दाखिले का शेड्यूल जारी किया है। MDU में MPEd कोर्स की प्रवेश परीक्षा व MSc गणित ऑनर्स की फिजिकल काउंसिलिंग 7 अक्तूबर को होगी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमपीईडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 7 अक्तूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजकर 45 मिनट तक ली जाएगी। गणित विभाग में टरू गणित ऑनर्स 5 वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए फिजिकल काउंसिलिंग 7 अक्तूबर को होगी। गणित विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को 7 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक विभागीय कार्यालय में व्यक्तिगत हाजिरी दर्ज करवानी होगी।

यह भी पढ़ें:– डंपर ने 2 युवकों को कुचला, गुस्साए लोगों ने डंपर फूंका

उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की ही मेरिट लिस्ट जारी होगी। मेरिट लिस्ट सुबह साढ़े 11 बजे डिस्प्ले की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद ही काउंसिलिंग प्रारंभ होगी। रिक्त सीटों की संख्या और अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। जो विद्यार्थी उपस्थित नहीं होंगे, उनको दाखिले का मौका नहीं मिल पाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।