मारपीट कर घायल किया, अस्पताल में भर्ती

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजियासर थाना क्षेत्र के गांव भोपालपुरा में दो व्यक्तियों ने शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल हुए भगवानाराम को सूरतगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मनप्रकाश तथा उदाराम खीचड़ पर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक भगवानाराम ने बताया कि वह कल सोमवार दोपहर को भोपालपुरा में वन विभाग में रखवाले की ड्यूटी कर रहा था। तभी मनप्रकाश तथा उदाराम वहां आकर शराब पीने लगे। उसने दोनों को शराब पीने से मना किया और वापस जाने को कहा। इस पर गुस्से में आकर डंडे से मारपीट की उसे नहर में गिराने का भी प्रयास किया। इसी बीच शोर-शराबा सुनकर वहां प्रेमचंद चोपड़ा नामक व्यक्ति आ गया, जिस ने बीच-बचाव किया। प्रेमचंद की सूचना पर भगवानाराम के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जानकारी के मुताबिक भगवानाराम वन विभाग में प्राइवेट कर्मी के रूप में रखवाले का काम करता है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस की आपसी लड़ाई में जनता का बुरा हाल

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here