जानें कब होगी कॉमन पात्रता परीक्षा, 11,36,874 अभ्यर्थियों ने करवाया है पंजीकरण

Rajasthan CET Exam
Rajasthan CET Exam: शुरू हो रही है ‘सीईटी’ परीक्षा, तीन दिन होगी
  • सीईटी की तैयारियां अंतिम चरण में, पांचवां विकल्प भरने के लिए अलग से मिलेंगे पांच मिनट
  • परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 17 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
  • मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों के साथ परीक्षा तैयारियों को लेकर की अहम बैठक

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) पांच और छह नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इस प्रकार, एक शिफ्ट में तीन लाख से कम बच्चे परीक्षा देने आएंगे। सात नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है, यदि किसी कारणवश दोबारा परीक्षा करवाने की आवश्यकता पड़ती है तो 7 नवंबर को यह परीक्षा करवाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें:भाई दूज को भी बंद रहेंगे स्कूल, कर्मचारियों की छुट्‌टी रदद

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए बनेंगे स्पेशल केंद्र

मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का रैंडमली आवंटन किया जाएगा। हालांकि, इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रयास किए जाएंगे कि उन्हें अपने ही जिले में परीक्षा केंद्र मिले, ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े और उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसी प्रकार, लड़कियों के लिए भी प्रयास किए जाएंगे कि उन्हें अपने या साथ लगते जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हों। मुख्य सचिव ने कहा कि चूंकि परीक्षा का संचालन एनटीए द्वारा किया जा रहा है, इसलिए वे अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार प्रश्नपत्र बैंक में रखेंगे। इसके लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एनटीए से समन्वय स्थापित कर प्रश्नपत्र को लाने व ले-जाने के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

105 मिनट होगा परीक्षा का समय

  • सीईटी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा।
  • हालांकि, अभ्यर्थियों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे।
  • इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा।
  • 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी।
  • सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा।
  • इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा।
  • इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा।
  • इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।

5वां विकल्प भरना अनिवार्य होगा

सीईटी परीक्षा को नकल रहित बनाने और इसके सफल संचालन हेतु बड़ा बदलाव किया गया है। सीईटी परीक्षा में प्रश्न के उत्तर में चार विकल्पों के अलावा 5वां विकल्प भी जोड़ा गया है। इस 5वें विकल्प में नॉट-अटेम्पटिड लिखा होगा। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर के 4 विकल्प नहीं भरता है, तो उसे 5वां विकल्प भरना होगा। कोई भी अभ्यर्थी उत्तर खाली नहीं छोड़ा जा सकता। सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

परंतु, कोई अभ्यर्थी यदि अनिवार्य किए गए 5वें विकल्प को भी नहीं भरता है तो उसके द्वारा छोड़े गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.95 नंबर काटे जाएंगे। पिछली परीक्षाओं में आमतौर पर यह सवाल उठते थे कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर खाली छोड़ देते हैं, जिनमें बाद में कोई गड़बड़ी होने की संभावना बनी रहती थी। लेकिन इस बार 5वां विकल्प को अनिवार्य रूप से भरने के कारण इस प्रकार की गड़बड़ियों की संभावना लेश मात्र भी नहीं रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here