सिंचाई विभाग का एक्सईन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Bribe jind

बिल पास करने की एवज में मांगें थे 60 हजार रुपये

जींद (सच कहूँ/ जसविन्द्र)। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने सिंचाई विभाग के एक्सईन को 60 हजार रुपये की (Bribe jind) रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने एक्सईन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। ठेकेदार अमित ने स्टेट विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि सिंचाई विभाग का एक्सइन बनारसी दास बिल पास करने की एवज में 60 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत परविजिलेंस ब्यूरो ने छापामार दल का गठन किया। नायाब तहसीलदार जींद अजय को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जबकि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इंस्पेक्टर मनीष, एसआई बलजीत, एएसआई कमलजीत, हलवदार संजय और सिपाही सोनू को टीम में शामिल किया। छापामार दल ने शिकायतकर्ता को 60 हजार रुपये की राशि डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करवा व पाउडर लगाकर दे दिए। ठेकेदार अमित ने रिश्वत राशि को लेकर एक्सइन बनारसी दास से संपर्क साधा तो उसने नरवाना विश्राम गृह में उसके कमरे पर आने की बात कही।

ये भी पढ़ें:भाई दूज को भी बंद रहेंगे स्कूल, कर्मचारियों की छुट्‌टी रदद

एक्सइएन से पूछताछ की जा रही है।

शिकायतकर्ता ने जैसे ही एक्सइन बनारसी दास को रिश्वत राशि थमाई तो छापामार दल ने उसे काबू कर लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। बनारसी दास के हाथ धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया। स्टेज विजिलेंस ब्यूरो ने एक्सइन बनारसी दास के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ठेकेदार अमित ने बिल पास करने की ऐवज में सिंचाई विभाग के एक्सइन द्वारा 60 हजार रुपये मांगने की शिकायत दी थी। जिस पर एक्सइन को रिश्वत राशि समेत रंगे हाथों पकड लिया है। एक्सइएन से पूछताछ की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।