बस यात्री ध्यान दें! राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बसों में कम होगा किराया

Rajasthan Roadways
Rajasthan Roadways: ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को नोटिस

जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने दीवाली पर बस यात्रियों को तोहफा देते हुए राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की सुपर लग्जरी बसों का किराया कम कर दिया है। जिसमें जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली बसों में यात्रियों को राहत मिलेगी। बता दें कि रोडवेज प्रशासनिक अधिकारियों से बस यात्रियों को राहत देते हुए लगजरी बसों में 900 रुपये प्रति यात्री किराया था जो अब 750 रुपए निर्धारित कर दिया गया है। रोडवेज प्रशासन का ये फैसला मध्य रात्रि एक नंबवर से लागू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- कील निगलने वाले तीन साल के बालक का जन सेवा हॉस्पिटल में हुआ सफल उपचार

जुलाई में 200 रुपये बढ़ा था किराया | Rajasthan Roadways

आपको बता दें कि राजस्थान रोडवेज प्रशासन द्वारा जुलाई में 200 रुपए किराया बढ़ाया गया था। जिसके चलते यात्रियों की संख्या कम हो गई थी, उस समय रोडवेज प्रशासन का तर्क था कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण किराया बढ़ाया गया है, लेकिन पिछले कुछ समय से यात्रियों की संख्या में आई कमी के बाद सरकार ने किराया कम किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here