लाइट पड़ने से अनियंत्रित होकर केंटर पलटा

Accident

जान माल का नुकसान होने से बचा

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। नरवाना टोहाना रोड पर रात के अंधेरे में अनियंत्रित होकर एक टाटा 407 केंटर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में जान माल का कोई भारी नुकसान नही हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जब एक टाटा केंटर नरवाना से टोहाना की तरफ जा रहा था तो गाँव धरौदी में सरकारी स्कूल के पास गुरुवार रात को 7 से 8 बजे के बीच सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने के कारण और ज्यादा स्पीड होने के कारण अनियंत्रित हो गया और रोड से नीचे उतरकर पलट गया। केंटर चालक ने केंटर से कूदकर अपनी जान बचाई जिस कारण उसे मामूली चोटे भी आई। चालक ने बताया कि इस हादसे में केंटर का भी काफी नुकसान हुआ। बाद में केंटर को क्रेन की मदद से सीधा किया गया और केंटर का माल दूसरा ट्रंक बुलवाकर उसमे भरवाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here